आगूंचा माइंस के श्रमिकों से मारपीट जबरन ऑनलाइन पेमेंट करवाने के मामले में दो गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन । आगूंचा माइंस से ड्यूटी खत्म कर लौटते श्रमिकों को डरा-धमकाकर रुपयों की मांग कर मारपीट करने व एक श्रमिक से जबरन ऑन लाइन पेमेंट करवाने के मामले में दो आरोपितों को गुलाबपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि इस वारदात को लेकर आगूंचा माइंस के सुरक्षा अधिकारी देवेंद्रपाल पुत्र उदयसिंह राजपूत ने वारदात की रिपोर्ट दी। उन्होंने ने बताया कि आगूंचा माइंस से बुधवार रात 11 से 11:30 बजे के बीच श्रमिक काम खत्म कर घर लौट रहे थे। रामपुरा के नजदीक निर्माणाधीन टोल प्लाजा के पास कुछ युवकों ने 3 से 4 श्रमिकों को रोका और मारपीट कर रुपयों की मांग की। इन लोगों ने एक श्रमिक से जबरन यूपीआई के जरिये अपने अकांउंट में 1500 रुपये ट्रांसफर कर लिये। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच के बाद इस मामले में आगूंचा निवासी कमलेश 27 पुत्र देबीलाल ढोली व वीरनाथ 30 पुत्र प्रेमनाथ को गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। अन्य आरोपितों के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।