सुदीप गुप्ता ने लालच नहीं करने एवं संघठित रहने का संदेश डॉल्स थियेटर से समझाया
X
Sudeep Gupta gave the message of not being greedy and staying organized. Explained by Dolls Theater
भीलवाड़ा . विरासत-24 के अन्तिम दिन विश्व प्रसिद्ध कटपुतली कलाकार सुदीप गुप्ता ने कटपुतली के माध्यम से लालच नहीं करने और हमें हमेशा संघठित रहकर रहने का संदेश दिया।
आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री जानकीलाल भाण्ड, लक्ष्मीनारायण डाड ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया, उसके बाद सुदीप गुप्ता ने अपने डॉल्स के माध्यम से हंस-हंसिनी की कहानी में दोनों के प्रेम समर्पण से संदेश दिया कि हमें कभी भी लालच नहीं करना चाहिये। लालच बहुत बुरी चीज होती है। हंसिनी लालच में शिकार के चगुंण में फंस जाती है। इसी तरह मछलियां भी शिकारी के जाल में फंस कर पूरे परिवार को खो देती है।साथ ही हमें संगठित रहना चाहिये का संदेश देते हुए बताया कि संगठन की शक्ति सर्वोपरी होती है। अगर हम संगठित रहे तो हमें कोई भी हरा नहीं सकता है।
Next Story