बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर जब्त, तीन गिरफ्तार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की पारोली पुलिस ने बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर जब्त कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट के निर्देशन और एएसपी चंचल मिश्रा व डीएसपी प्रमोदकुमार के सुपरविजन में डीएसटी टीम ने बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर को रोका। तीनों ट्रेलर बिना रॉयल्टी व रसीद के बजरी से भरे थे। डीएसटी की सूचना पर पारोली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों ट्रेलर व चालकों को थाने ले गई। पुलिस ने केस दर्ज करते हुये तीनों ट्रेलर जब्त कर चालक बहरा, सीकर निवासी रतीलाल पुत्र बीरबल गुर्जर , चौलासी सीकर निवासी राजकुमार पुत्र गुलझारी जाट व लोसल, सीकर निवासी सुभाष पुत्र लालाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story