रामरसोड़े में सेवा कार्य के लिए आगे आए युवा

रामरसोड़े में सेवा कार्य के लिए आगे आए युवा
X

बागोर (बरदीचंद जीनगर) सहाडा विधायक पितलिया ने कहा की युवाओं के द्वारा किए जा रहे सेवाभाव को सहराया समाज मे सेवादार बनने के लिए युवा आगे आए। बागोर रामदेव सेवा समिति के उपाध्यक्ष सुनिल कुमार सुखरिया ने बताया की सहाडा विधायक लादुलाल पितलिया भीलवाड़ा प़वास के दोहरान बागोर कस्बे मे चल रहे रामरसोड़े मे पहुंच कर भगवान रामदेवजी का दर्शन कर समिति को 5100 सौ रूपये नकद राशी भेट की, पिछले 18 सालो से चल रहे रामरसोड़े की सहाराना करते हुए पितलिया ने मोजूद सेवादार युवाओं को हमेशा कार्य मे आगे रहकर लोगो की सेवाभाव करनी चाहिए जो समाज मे प़ेरेणा बने । ईस मोके पर संरक्षक जगदीश रेगर, पुजारी कन्हैया नाथ, नारायण सुखरिया, पुष्कर भोजपुरिया, राज कुमार बलाई, राजु सुखरिया, पप्पु उज्जेनिया, ललीत बासीवाल, रतनलाल रेगर, सुरेश भोजपुरिया, रमेश सुखरिया, गोपीलाल रेगर, राकेश कुमार दुरिया, राधेश्याम भोजपुरिया सहित कार्यकर्ता मोजुद रहे।

Next Story