द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई
भीलवाड़ा। द्वितीय वर्ष 2024-25 के संस्थान स्तर पर सीधे प्रवेश की अंतिम तिथि 27 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। इसमें अभ्यर्थी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपना आवेदन पत्र प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक जमा कराकर उसी दिवस अपरान्ह 1 बजे मेरिट लिस्ट के अनुसार व्यक्तिगत साक्षात्कार द्वारा मूल दस्तावेज व आवश्यक शुल्क जमा कराकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश हेतु रिक्त स्थानों, प्रवेश संबंधी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, शुल्क, आवेदन फार्म, पूर्ण विवरण एवं कार्यक्रम की सूचना तकनीकी शिक्षा निदेशालय राजस्थान जोधपुर की वेबसाइट एवं संस्थान के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। शुल्क एवं वांछित मूल दस्तावेज की अभाव मे सीट आवंटन किया जाना संभव नही हो सकेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वंय अभ्यर्थी की होगी। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय समय प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।
Next Story