अच्छी बरसात की कामना के लिए काछोला स्वैच्छिक बंद
भीलवाड़ा। अच्छी बरसात के लिए देवराज इंद्र को मनाने की कामना से आज काछोला कस्बा स्वैच्छिक बंद रहा। व्यापार मंडल एवं धार्मिक संगठनों ने स्वैच्छिक रूप से अपने-अपने दुकानें-प्रतिष्ठान बंद रखे। कस्बे के सभी मंदिरों में क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर पंडित धर्मराज शर्मा के सानिध्य में विशेष पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व सुबह तालाब के किनारे स्थित चावंड माता मंदिर पर कस्बावासी एकत्रित हुए। यहां से मातारानी के जयकारे लगाते सदर बाजार होते हुए पहाड़ी स्थित बावन माता मंदिर पर पहुंचे। यहां अनुष्ठान, पूजा अर्चना, अभिषेक आदि विधि विधान एवं मंत्रोच्र के साथ संपादित किए गए। सारा वातावरण बावन माता के जयकारों से गूंज उठा। सभी ने अपने व अपने परिवार के लिए सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली, धन, धान्य, निरोगी जीवन के साथ अच्छी बारिश की कामना की।
इस अवसर पर वंश प्रदीप सिंह सोलंकी, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवान मंत्री, देबी लाल माली, लादू लाल धाकड़, सोहन लाल वैष्णब,भूरा लाल आचार्य सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।