हर्षोल्लास से मनाया जाएगा महाराजा अग्रसेनजी का जन्मोत्सव
भीलवाड़ा। अग्रवाल समाज के प्रवर्तक भगवान महाराजा अग्रसेनजी का 5148 वाँ जन्मोत्सव आगामी 3 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। यह निर्णय सकल अग्रवाल समाज की बैठक में अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन लाल डिडवानिया की अध्यक्षता में लिया गया।
अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु विभिन्न स्तरों पर बैठकों का दौर चल रहा है। 3 अक्टूबर को विशाल शोभा यात्रा भीलवाड़ा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी जिसमें समाजजन एवं मातृशक्ति बड़ी संख्या में भाग लेंगे इससे पूर्व ध्वजारोहण, कार्यालय शुभारंभ अग्रवाल मंदिर धानमंडी में पूजा अर्चना एवं सात दिवसीय विभिन्न खेलकूद एवं प्रतियोगिताएं, प्रतिदिन सांस्कृतिक संध्या के साथ ही डांडिया व दशहरा मेला आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा के उपरांत 3 अक्टूबर को सकल अग्रवाल समाज का सहभोज भी होगा।
मीटिंग में ट्रस्ट के संरक्षक किशनलाल बंसल, प्रदीप हिम्मतरामका, मन्त्री बद्रीप्रसाद पंसारी, सह मंत्री ललित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गोविंद खेमका, सह कोषाध्यक्ष गोपाल बंसल, ट्रस्टी दामोदर अग्रवाल, ईश्वर अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य केके जिंदल अग्रवाल, पुरुषोत्तम मोर, अग्रवाल नवयुवक मंडल के संरक्षक कृष्ण गोपाल मंगल, हरीश अग्रवाल, अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, मंत्री वेंकटेश गोयल, धीरज अग्रवाल, सह सचिव पारस अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष विवेक शाह, संगठन मंत्री बृजेश बंसल, सह खेलकूद मंत्री मुकेश अग्रवाल, अग्रवाल महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, उपाध्यक्ष द्रोपदी मानसिंहका, मंत्री रितु नागोरी, परामर्श मंत्री गुणमाला अग्रवाल, उषा अग्रवाल, प्रियंका सिंघल, आदि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जयंती के अवसर पर भीलवाड़ा शहर में रहने वाले समस्त अग्र बन्धुओं के घरों पर अग्र पताकाएं लगाने के साथ ही 'जय अग्रसेन' लिखित पट्टीका लगाने का भी निर्णय लिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 21 सदस्यों की कार्यवाहक समिति बनाने का निर्णय भी लिया गया, इसी के साथ शोभायात्रा, भोजन निर्माण एवँ वितरण सहित अन्य उप समितियां भी गठित की जावेगी।
वेंकटेश गोयल व धीरज अग्रवाल को अग्रवाल नवयुवक मंडल के सचिव पद का कार्यभार
अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट की बैठक में ट्रस्ट से संबद्ध समाज की युवा शाखा अग्रवाल नवयुवक मंडल की कार्यकारणी में भी कुछ परिवर्तन किया गया। ट्रस्ट की अनुशंसा पर अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने लंबे समय से संगठन के विभिन्न पदों पर सेवाए दे रहे वेंकटेश गोयल एवम धीरज अग्रवाल को नवीन सचिव मनोनित किया।