छौ बावड़ी सगसजी के छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या रविवार को

छौ बावड़ी सगसजी के छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या रविवार को
X

भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) नगरपालिका हमीरगढ़ रेल्वे स्टेशन स्थित छौ बावड़ी सगसजी की महंत साध्वी देवगिरि के सानिध्य में श्री छो बावड़ी सगस जी रत्नेश्वर महादेव मठ पर छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। समस्त छो बावड़ी सगस परिवार की तरफ से 25 अगस्त रविवार को सायं 4:15 बजे छप्पन भोग एवं सुंदरकांड भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें किशन गिरी महाराज, पीठाधीश्वर महंत मीठालाल चित्तौड़ा, कल्लाजी राठौड़ के उपासक कुंवर सुशील चितोड़ा, हमीरगढ़ बावजी राज रावत युगप्रदीप सिंह व अधिक से अधिक भक्तो को आमंत्रित किया गया। नागा संत भूतगिरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री केसरी पाठ मण्डल व्यास पीठ पंडित मोनू पाराशर द्वारा संगीतमय सुंदरकांड, पिंटू भट्ट मण्डल व गोपाल पांचाल गंगरार द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Next Story