चावंडिया में तेज अधेड़ के साथ मूसलाधार बारिश से फसले चौपट, तालाब के घाट की दीवार गिरी

चावंडिया में तेज अधेड़ के साथ मूसलाधार बारिश से फसले चौपट, तालाब के घाट की दीवार गिरी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के चावंडिया गांव में शनिवार दोपहर बाद चले तेज अधेड़ व मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में फैसले आड़ी गिर गई तथा चामुंडा माता तालाब पर बने घाट की एक दीवार भी गिर गई, वहीं क्षेत्र के अन्य गांवों में रिमझिम बारिश हुई ।


ग्रामीण ओमप्रकाश जोशी व कमलेश लोहार ने बताया कि दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में काली घटाएं छा गई, कुछ ही देर में तेज अधेड़ के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जो करीब पौने घंटे तक चला, तेज अधेड़ व मूसलाधार बारिश के चलते खेतों में खड़ी मक्के की फसलें आड़ी तिरछी गिर गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ । वही गांव के चामुंडा माता तालाब पर बने स्नान घाट की एक तरफ की दीवार भी ढह गई । मूसलाधार बारिश के होने से चामुंडा माता तालाब में पानी की अच्छी आवक हुई, इस तालाब में सर्दी के मौसम में विदेशी पक्षी अपना बसेरा बनाते हैं ।।

Next Story