लावारिस हालत में गांजा छोड़ भागा युवक व उसका सहयोगी गिरफ्तार

लावारिस हालत में गांजा छोड़ भागा युवक व उसका सहयोगी गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। स्कूटी पर दस किलो गांजा लावारिस हालत में छोड़ भागे युवक व गांजा सप्लाई में सहयोगी वाहन मालिक को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि भीमगंज थाना पुलिस ने पिछले दिनों मुखबिर सूचना पर नेहरु विहार सेक्टर नंबर 13 के पास लावारिस हालत में खड़ी स्कूटी के पायदान पर कट्टे में रखा दस किलो गांजा जब्त किया था। इस संबंध में भीमगंज पुलिस ने केस दर्ज किया। इस गांजा तस्करी का खुलासा करने के लिए टीम गठित की गई। टीम ने उस स्थान जहां यह गांजा मिला, वहां से निकलने वाले सभी रास्तों के सीसी टीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। जब्त वाहन का रेकार्ड प्राप्त किया। कॉल डिटेल और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपितों में सारणों का खेड़ा, घोड़ास निवासी रमेशचंद्र पुत्र चंपालाल बलाई व आदर्शनगर गली नंबर 3 सांगानेर कॉलेनी निवासी सुनील सांसी उर्फ कालु सांसी पुत्र गोवर्धन सांसी बताये गये हैं।

Next Story