भारतीय किसान संघ सवाईपुर तहसील की बैठक रविवार को
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) भारतीय किसान संघ की सवाईपुर तहसील की बैठक का आयोजन कल किया जाएगा। तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल कुम्हार ने बताया कि भारतीय किसान संघ की सवाईपुर तहसील की मासिक बैठक कल 25 अगस्त रविवार को दोपहर 12:30 बजे खजीना गांव में स्थित भेरुनाथ मंदिर पर आयोजित होगी।
Next Story