अनूकंपा बिल्डिंग के पास लोगों के विरोध के बावजूद खड़ा किया जा रहा है मोबाइल टावर
X
भीलवाड़ा( हलचल) 100 फीट रोड पर अनूकंपा टावर के पास लोगों के विरोध के बावजूद मोबाइल टावर लगाने से लेकर लोगों में गुस्सा है क्षेत्र के रहने वाले लोग विरोध कर रहे हैं इसके बावजूद वह टावर खड़ा करना है का काम शुरू हो गया जबकि कुछ दिन पहले जिला कलेक्टर में लोगों के विरोध को देखते हुए टावर नहीं लगाने के निर्देश दिए थे यहां के लोगों का कहना है की छुट्टियों का मौका देखकर यह टावर खड़ा किया जा रहा है उन्होंने भुजबल के जरिए धमकाने का आरोप लगाया है
Next Story