श्री बाबा धाम पर सज रही श्री कृष्ण के झूले सहित कई झांकिया

श्री बाबा धाम पर सज रही श्री कृष्ण के झूले सहित कई झांकिया
X

भीलवाड़ा श्रीबाबा धाम पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल के सानिध्य में जन्माष्टमी पर्व पर श्री बाबाधाम को विशेष आकर्षक रंग-बिरंगी, झिलमिल मनमोहक लाइटिंग और फल-फूलों से सजावट की गई। श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव पर फूलों व फलों से झाकियां बनाई जा रही है। जिसमें विशेष रूप से श्री श्याम झांकी मण्डल बाहरसे बुलाये गये कलाकारों द्वारा झांकियों की सजावट की जायेगी। इसमें प्रमुख श्री त्रिकुटा पर्वत पर माँ वैष्णो देवी दर्शन झांकी, श्री बाबा महाकाल दर्शन झांकी, श्री सालासर बालाजी दर्शन झांकी, मेरा भारत की सुन्दर झांकी दर्शन, बर्फानी बाबा अमरनाथ दर्शन व कृष्ण लीला दर्शन झांकी आदि है। इसके अलावा भगवान श्री कृष्णजी के झूले की झांकी, जिसमें श्री भगवान को हर भक्त द्वारा झूला झूलाया जायेगा व अन्य झांकिया सजायी जायेगी।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रंग बिरंगी झिलमिल मनमोहक दुधिया लाईटों की रोशनी विशेष आकर्षक झांकियों के दर्शन, भजन संध्या, महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा। कृष्ण जन्मोत्सव में सभी भक्तजनों को मंदिर में सभी झांकियों के दर्शन हो सके ऐसी व्यवस्था श्री बाबा धाम परिवार द्वारा की गई।

Next Story