कोठारी व नवाल दम्पति को मिलेगा धर्म प्रचार प्रसार सम्मान
भीलवाड़ा। धार्मिक यात्राओं के सफल आयोजनो हेतु क्लब के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अहमदाबाद के रीतु एडवोकेट मुकेश कोठारी एवं क्लब के अहमदाबाद जिला सचिव शारदा सुरेश नवाल को अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने क्लब के सभी 130 जिलाध्यक्ष जी की तरफ से धर्म प्रचार प्रसार सम्मान अगले माह सादे समारोह में भेंट किया जाएगा।
Next Story