अग्रवाल फाउंडेशन ने गौ माता के गले में रेडियम युक्त बेल्ट लगाई
भीलवाड़ा। अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदू जागरण मंच एवं गौ सेवा मित्र मंडल के सहयोग जन हित सेवा कार्य के अंतर्गत सड़क पर बैठी हुई गायों के रेडियम युक्त बेल्ट गले में लगाने का कार्य किया गया। अग्रवाल फाउंडेशन के संयोजक अमित नागोरी ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत निंबार्क आश्रम के महंत श्री मोहन शरण जी के नेतृत्व में शुरू की गई।
कार्यक्रम संयोजक पंकज अग्रवाल एवं निखिल अग्रवाल ने बताया की रोडवेज बस स्टैंड के पेट्रोल पंप से लेकर लव गार्डन से होकर केशव हॉस्पिटल होते हुए टंकी के बालाजी तक बैठी हुई गौ माता के रेडियम युक्त बेल्ट लगाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महंत ने कहा है कि गोकुल के नंद जी के लाल कृष्ण कन्हैया के जन्मदिन से पूर्व कृष्ण की अतिप्रिय गौमाता के रेडियम पट्टिका गले में बांधकर गौ माता एवम् प्राणी मात्र की रक्षा के लिए ये अति प्रशंसनीय कार्य है। इस कार्य से भगवान कृष्ण भी बहुत बहुत आशीर्वाद देंगे जिससे आपका ये संगठन नित्य नए सेवा कार्य करता रहे।