श्री राम फाइनेंस की बिजनेस एसोसिएट मीट आयोजित

श्री राम फाइनेंस की बिजनेस एसोसिएट मीट आयोजित
X

भीलवाड़ा। श्री राम फाइनेंस ने बिजनेस एसोसिएट मीट का आयोजन होटल हरि विलास रखा गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिंदल ग्रुप के हैड एचआर एंड एडमिन डॉ. शशि सिन्हा थे, जिसमें योगेश शर्मा एरिया मैनेजर राम फाइनेंस के द्वारा जीवन एवम् वाहन बीमा के महत्व एवम् बीमा क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर जानकारी दी गई। श्री राम ग्रुप भारत का सबसे बड़ा वाहन फाइनेंस का ग्रुप है। यह जानकारी भी दी गई। एवम् जिंदल ग्रुप के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल रहा एवम् भविष्य में बीमे की आवश्यकता की जानकारी वाहन बीमा एवम् जीवन बीमा दोनों के बारे में बताया गया एवम् रोजगार में भी सहायक होकर अपनी इंकम बढ़ाने में मदद करता है। एवम् अपने परिवार का आर्थिक स्तर सुधारने में मदद करता है एवम् इसके साथ में देश विदेश की यात्रा का भी मौका मिलता है श्री राम 1 लाख रुपए प्रीमियम का बीमा करने पर विदेश यात्रा का अवसर प्रदान करता है। यह जानकारी भी दी गई एवम् शशि सर ने समय पर बीमा कराना क्यों आवश्यक है यह जानकारी भी हमें दी एवम् श्री राम ग्रुप के बारे में जानकारी दी गई।

Next Story