उफान पर कोठारी नदी: पुलिया पार करते समय बाइक सवार बहे, लोगों ने बचाया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों में शनिवार मध्य रात्रि से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते एक बार फिर से क्षेत्र के नदी नालों में पानी की अच्छी खासी आवक हुई, कोठारी नदी के उफान पर आने के चलते सवाईपुर-कोटडी व सवाईपुर-सालरिया मार्ग बाधित हो गया, नदी की पुलिया पार करते समय बाइक सवार एक महिला व युवक पानी में बहने लगे, जिनको लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचा लिया, सवाईपुर क्षेत्र में 24 घंटे में साढे तीन इंच बारिश की गई । सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, गोठड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, खजीना, कांदा आदि कई गांवों में शनिवार मध्य रात्रि से लगातार कभी तेज तो कभी मध्यम गति से बारिश का दौरा जारी है, जिसके चलते क्षेत्र के सभी जलाशयों में पानी की अच्छी खासी आवक बनी हुई है, क्षेत्र की प्रमुख कोठारी नदी के उफान पर आने के चलते सवाईपुर-कोटड़ी तथा सवाईपुर-सालरिया मार्ग पर एक फिट तक पानी पुलिया के ऊपर बह रहा है, जिसमें लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर गुजर रहे हैं ।
वही सवाईपुर चौकी पुलिस प्रशासन ने लोगों को पानी से दूर रहने की अपील की । शाम को कोटड़ी से सवाईपुर की तरफ आते समय एक बाइक का बैलेंस बिगड़ने से बाइक चालक युवक व महिला बाइक सहित पानी में गिर गए, जिससे दोनों ही बहने लगी, जिनको नदी किनारे खड़े लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर दोनों को बचा लिया, इसके बाद भी लोग पुलिया को पार करते हुए दिखाई दिए । चावंडिया के चामुंडा माता तालाब में भी पानी की अच्छी आवक बनी हुई, ढ़ेलाणा के शिव सागर तालाब के ऊपर बने एनिकट पर करीब आधा फीट की चादर चलने से तालाब में पानी की अच्छी खासी आवक हुई, वही क्षेत्र के अन्य जलाशयों भी छलक गए ।।