ईटों से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
X
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) नेशनल हाईवे 758 पर कांदा चौराहे पर ईटों से भरा हुआ एक ट्रक कार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खाई में पलटी खा गया, गनीमत रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल मोतीराम ने बताया कि भीलवाड़ा की तरफ से ईटों से भरा ट्रक सवाईपुर की तरफ जा रहा था, जो चावंडिया व बनकाखेड़ा के बीच कांदा चौराहे के पास कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी खा गया, लेकिन इसमें चालक बाल-बाल बच गया और कोई जनहानि नहीं हुई ।।
Next Story