मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर पर रई नृत्य का आयोजन

मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर पर रई नृत्य का आयोजन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव में मोचड़िया का मंड देवनारायण मंदिर परिसर पर रविवार को रई नृत्य का आयोजन किया गया, दिन भर बारिश चलने के बाद भी लोगों में रई नृत्य देखने का जोश देखने को मिला । ग्रामीणों ने बताया कि समस्त ग्राम वासियों की ओर से देवनारायण मंदिर परिसर में रई नृत्य का आयोजन रविवार प्रातः 9:30 बजे से किया गया, जिसमें शिवपुरा एंड पार्टी के द्वारा रई नृत्य किया, जिसमें कैलाश चंद्र, बालू, सुखदेव, कालू, मगना लाल, मुकेश, चन्द्रप्रकाश, बद्रीलाल, विकास, हीरालाल आदि कई कलाकारों ने अपने-अपने प्रस्तुतियां दी, दिन भर बारिश का दौर चलने के बाद भी लोगों में रई नृत्य देखने का जुनून देखने को मिला और लोग घर से छाता लेकर रई नृत्य देखने के लिए पहुंचे । इस दौरान बनकाखेड़ा सहित सवाईपुर, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, चावंडिया, ढ़ेलाणा, ड़साडिया का खेड़ा, सुवाणा, बड़ला, कांदा सहित अन्य कई गांवों से लोग रई नृत्य देखने पहुंचे।

Next Story