जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में सजावट व झांकियों का निर्माण अंतिम दौर में, बारिश के खलल की संभावना

जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में सजावट व झांकियों का निर्माण अंतिम दौर में, बारिश के खलल की संभावना
X

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा और शाहपुरा जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जोर-शोर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। भीलवाड़ा में बालाजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, श्रीबाबाधाम, शनिदेव मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में सजावट और रोशनी की गई है, झांकियां सजाने का काम चल रहा है। मध्यरात्रि 12 पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय पर महाआरती के बाद पंजीरी व माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस बार संकट मोचन हनुमान मंदिर में यह पर्व सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। जबकि जन्माष्टमी पर 27 अगस्त व 28 को नंदोत्सव मनाया जाएगा।

भीलवाड़ा में जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में आकर्षक सजावट की जा रही है। पेच एरिया स्थित बालाजी मंदिर में परिसर में श्री कृष्ण संबंधित आकर्षक झांकियां फूल बंगलो का दर्शन विशेष आकर्षकण होगा, वृंदावन के कलाकारों द्वारा नंद महल बनाया जायेगा जिसमे भगवान् श्री कृष्ण की सजीव झांकी के दर्शन होंगे, रात्रि 10.30 बजे से 11.30 बजे तक पंडितों द्वारा पुरुष सूक्त से भगवान लड्डू गोपालजी का दुग्धाभिषेक किया जाएगा। रात्रि 12 बजे ढोल धमाके शंख मृदंग से जन्मोत्सव आरती दर्शन एवं 1100 किलो का पंजीरी प्रसाद एवं 500 किलो का पंचामृत प्रसाद वितरण किया जायेगा।

बारिश के खलल का डर

इस बार बीते दो दिन से जारी बारिश व आगामी 24 घंटों के लिए जारी ओरेंज अल्र्ट के चलते कई आयोजकों को व्यवधान का डर है। मुख्य रूप से शहर में कई स्थानों पर खुले में बच्चों और विभिन्न संगठनों द्वारा झांकियां व रंग बिरंगी लाइटों से सजावट की जाती रही है। लेकिन बार तेज बारिश को देखते हुए कई बच्चों में भगवान के जन्मोत्सव मनाने में व्यवधान आने का डर भी है।

Next Story