सिंधी समाज ने पूजी वडी सताए

सिंधी समाज ने पूजी वडी सताए
X

भीलवाड़ा। सिंधी समाज के मुख्य त्योहारों में से एक वडी सताए (सीतला सप्तमी) त्यौहार बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया| समाजसेवी किशोर लखवानी ने बताया कि एक दिन पहले शनिवार को सिन्धी समाज कि महिलाओं ने तरह तरह के व्यंजन जैसे मिठ्ठी मानी, चहरी मानी,कोकी,चोथा, बेड़ी ,पकोड़ा ,सलोनी,सिवईया, कड़ी चावल,दाल पकवान इत्यादि व्यंजन बनाये गये| रविवार को सुबह से ही समाज कि महिलाओं ने नये नये वस्त्र पहनकर मन्दिर, कुएं, नलकूप,जलस्रोतों पर पहुंच कर परात में ठंडा दूध,डब व ठंडे भोजन का भोग लगाकर माता सीतला कि चांदी से बनी प्रतिमा को डुबो कर ठंडा कर परिवार व जगत कि सुख समृद्धी कि जोली फैलाकर अराधना करी| समाजसेवी लखवानी ने बताया कि बहुओं ने बड़े बुजुर्गा का पाव छुकर आशिर्वाद लिया| पूरे दिन सिन्धी समाज के घरों में चुल्हा नही जलता है|

पूजा-पाठ में वार्ड 42 पार्षदा रोमा लखवानी , कविता टहलानी, रुक्मणी लखवानी,चन्द्रा गुरनानी,महक खुबवानी,हिना देवानी,मोहिनी सबदानी,हेमा लखवानी,दिव्या देवानी,मानसी लखवानी,पलक गुरनानी,हेमा लखवानी,उषा लालवानी,सुनीता गुरनानी,भाग्यश्री लेखवानी,हिना गुरनानी,नंदनी लछवानी,हिना गुरनानी,साक्षी लछवानी,मायरा गुरनानी,उषा डोडवानी,सुषमा हेमनानी सहित समाज कि महिलाये उपस्थित थी

Next Story