ढलान में लुढक़ा ट्रैक्टर, रोकने के प्रयास में चालक का फिसला पैर, नीचे गिरकर दबने से हुई मौत

X
By - bhilwara halchal |25 Aug 2024 8:51 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाना इलाके में ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की मौत हो गई।
रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह ने बीएचएन को बताया कि कोट गांव निवासी भैंरूलाल 47 पुत्र उदयराम गुर्जर खेत पर चारा लेने गया था। रास्ते में ढलान पर ट्रैक्टर लुढक़ने लगा, जिसे नियंत्रित करते समय पैर फिसने से भैंरूलाल नीचे जा गिरा और कुचल गया। हादसे में भैंरूलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी रायपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे की रिपोर्ट रघुनाथ गुर्जर ने पुलिस को दी।
Next Story
