देर रात्रि को छलका कोठारी बांध, चल रही चादर

देर रात्रि को छलका कोठारी बांध, चल रही चादर
X


सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटडी क्षेत्र का सबसे बड़ा व कोठारी नदी पर बना कोठारी बांध आखिरकार देर रात्रि को छलक ही गया, बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है । बांध पर तैनात कर्मचारी भैरू वैष्णव ने बताया कि कोटड़ी क्षेत्र का सबसे बड़ा 17 फीट से अधिक भराव क्षमता वाला कोठारी बांध में लगातार पानी की आवक के चलते बांध देर रात्रि करीब 11:00 छलक गया, बांध सुबह तक 8 सेंटीमीटर के चादर चल रही है, वही बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है, बांध का पानी बनास नदी से होते हुए बीसलपुर में जायेगा ।।

Next Story