गुरलाँ का रणजीत सागर की आधा फिट चादर चली, किसानों के चेहरे खिले
गुरलाँ। गुरलाँ क्षेत्र का सबसे बड़ा रणजीत सागर तालाब रविवार रात 10 बजे चादर चालू हो गई जो सुबह 8 बजे आधा फिट गेज की चादर चल रही है, रणजीत सागर तालाब में में लगातार पानी की आवक बनी हुई है जो सांगवा, तिलोली,रामपुरिया,बासडा , दादीया, सुन्दर पुरा तक केचमेन्ट का पानी तालाब में आता है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरलाँ क्षेत्र का सबसे बड़ा 11 फीट से अधिक भराव क्षमता वाला रणजीत सागर तालाब में लगातार पानी की आवक बनी हुई है, बांध में करीब भराव क्षमता 11 फीट के बाद आधा फिट चादर चल रही है पानी की लगातार आवक होने से पानी का चादर का गेज ओर बढ़ सकता है इसके बाद बांध का पानी बनास नदी से होते हुए बीसलपुर में जायेगा जिससे मोमी, चावडेडी, गाडरमाला, दुडिया, देवली गावों का जमीन लेवल पर पानी बढेगा। गुरलाँ क्षेत्र के सहित आसपास के गावों में किसानों के चेहरे खिले हुए है।