राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में रैली का आयोजन संपन्न
भीलवाड़ा । सचिव, युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेशों के क्रम में प्रमुख शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं फिटनेस गतिविधियों में बड़े पैमाने पर भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए आज से आयोजित खेल सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसके क्रम में आज प्रातः 8 बजे अंबेडकर सर्किल, रेलवे स्टेशन चौराहा से एक रैली का आयोजन किया गया जिसे अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर, जिला शिक्षा अधिकारी योगेश चंद्र पारीक, प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत, जगदीश चंद्र जाट, निशा राजपूत, केसर सिंह, गोपाल माली, शारीरिक शिक्षक रोशन देवपुरा राकेश त्रिवेदी, गोविंद पाठक, सुनील खटीक, राज बहादुर भंसाली इत्यादि उपस्थित थे। रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र छात्राएं शारीरिक शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षिकाएं एवं अन्य कार्मिकों ने भाग लिया। सायंकालीन सत्र में विभिन्न खेल मैदानों पर प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों ने मैदानों की साफ सफाई की एवं खेल मैदानों की दशा सुधारने हेतु श्रमदान किया।