सुखवाल समाज मे व्याप्त कुरीतियों को जड़ से मिटाने पर जोर

सुखवाल समाज मे व्याप्त कुरीतियों को जड़ से मिटाने पर जोर
X

गेंदलिया । ।

-क्षेत्र के सुठेपा, आमा आम चौखला सर्व सिखवाल ब्राहमण-सभा आम चौखला 72 गांवों की बैठक श्री सिंगोली शाम प्रांगण की धर्मशाला में आयोजित की गई । बैठक में समाज सुधार पर विशेष जोर दिया गया ।बैठक में समाज मे व्याप्त बुराईयों,कुरीतियों को समाप्त करने के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया ।बैठक में समाज के सभी बड़े, बुजुर्ग, युवाओं की सर्वसहमति से निर्णय लिया गया जिसमे दिनेश कुमार पंडिया आमा को अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया किया गया साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर महावीर व्यास रेणवास एवं सचिव पद पर रामपाल शर्मा भीलवाडा को सर्वसहमति से मनोनयन किया गया

Next Story