चित्त समाधि शिविर व सामूहिक आध्यात्मिक एकासन तप अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा। चित्त समाधि शिविर एवं एकासन तप अनुष्ठान भीलवाड़ा अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित एवं तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आज साध्वी कीर्तिलता ठाणा-4 के सानिध्य में चित्त समाधि शिविर व सामूहिक आध्यात्मिक एकासन तप अनुष्ठान कार्यक्रम तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम की मंगल शुरुआत हुई। साध्वी श्री कीर्तिलता ने चित्त समाधि शिविर व एकासन में संभागी बने श्रावक समाज को प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा त्याग तपस्या द्वारा व्यक्ति आध्यात्मिक आय अर्जित करता है।साध्वीश्री ने जप मंत्र द्वारा अनुष्ठान करवाया। चित्त समाधि के बारे में कहा कि हर परिस्थिति व हर रूप में व्यक्ति शांत हो तो वह अवस्था चित्त समाधि कहलाती है।शांति,सुख व आनंद व्यक्ति के अंतर्मन में कैसे समाहित हो इसी का नाम चित्त समाधि है। शिविर की शुरुआत जप व अर्हम ध्वनि से हुई।साध्वी पूनमप्रभा ने सुमधुर आवाज़ में मंगल भावना का प्रयोग करवाया। प्रेरणा गीत से मंडल की बहिनों ने मंगलाचरण किया। योग प्रशिक्षक अनिता हिरण ने शारीरिक मानसिक व्याधि निवारण हेतु आसन प्राणायाम के प्रयोग करवाये व साथ ही हम कैसे स्वस्थ व निरोगी रहें इसके टिप्स दिये। पवन जीरावला ने प्रेक्षाध्यान प्रयोग के साथ ही क्षमा व मैत्री की अनुप्रेक्षा करवाई। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड ने आध्यात्मिक अनुष्ठान में शामिल श्रावक समाज का भावों से स्वागत करते हुए उनके प्रति मंगल कामना व्यक्त की। एकासन आध्यात्मिक अनुष्ठान पश्चात शिविर का दूसरा सत्र सुव्यवस्थित रूप से चला। साध्वी पूनमप्रभा ने ज्ञानवर्धक रोचक गेम्स और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से श्रावक जीवन की ऋद्धियों की जानकारी दी। एकासन तप अनुष्ठान के प्रायोजक संजू अनिल रीना सुनील चोरडिया रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन ऊर्जावान मंत्री अमिता बाबेल ने किया। आभार वरिष्ठ उपाध्यक्षा यशवंत सुतरिया ने किया। प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि चित्त समाधि शिविर में लगभग 100 एवं एकासन तप अनुष्ठान में लगभग 170 भाई बहिनों ने भाग लिया। एकासन अनुष्ठान की सेवा व्यवस्था में स्नेहलता झाबक, विनीता सुतरिया, निकिता कांठेड, नीलम लोढ़ा, मीना बाबेल, चंदा खाब्या, संगीता नौलखा,सीमा नौलखा,सीमा कोठारी,विनीता सिंघवी,पुष्पा पामेचा,सोनिका मेहता,अंजना कोठारी,रेखा। सिरोहिया,शोभना सिरोहिया,सुरभि टोडरवाल सीमा कमलेश मेडतवाल एवं मण्डल की सभी सक्रिय बहिनों का अच्छा सराहनीय सहयोग रहा।तेरापंथी सभा संस्था,तेयूप , अणुव्रत समिति,कन्या मंडल किशोर मंडल सभी इस अनुष्ठान में संभागी बने। सभी के सार्थक प्रयास से उपरोक्त कार्यक्रम सफल रहे।