लोग जान को जोखिम में डालकर कर रहे पुलिया को पार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकट से गुजर रही कोठारी नदी लगातार दूसरे दिन भी उफान पर रही, जिसके चलते पुलिया पर करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी बह रहा है, फिर भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिया को पार करते हुए दिखाई दिए, क्षेत्र में 16 एम एम बारिश दर्ज की गई, वहीं दोपहर बाद क्षेत्र में रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, कोठारी नदी पिछले 36 घंटों से पुलिया पर चल रही हैं, जिसके चलते सवाईपुर-सालरिया व सवाईपुर-कोटड़ी मार्ग दुसरे दिन भी बाधित रहा, सवाईपुर-कोटड़ी पुलिया पर आज एक बार फिर बाइक सवार दो युवक अनियंत्रित होकर बाइक सहित पानी में गिर गए, जिसमें एक युवक को वहां मौजूद लोगों ने पुलिया पर पकड़कर बचा लिया, जबकि दूसरा युवक पानी में बह गया जो बड़ी मुश्किल से दूर जाकर बाहर आया, बाइक अभी भी नदी मे पड़ी है, रविवार को भी बाइक सवार युवक व महिला को बहने से लोगों ने बचाया था । आज पुलिया पार कर रहे पांच गोवंश भी नदी में बह गए, वही सवाईपुर-सालरिया पुलिया पर भी दो गाये पानी में बह गई, इसके बाद प्रशासन चेता और सवाईपुर चौकी पुलिस ने सवाईपुर-कोटड़ी पुलिया के दोनों किनारों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली को लगाकर पुलिया पर आवाजाही को बंद किया, लेकिन फिर भी वहां मौजूद कुछ ग्रामीण पैसे लेकर राहगीरों को नदी के पुलिया पार करते हुए दिखाई दिए, यह लोग कुछ पैसे के लिए अपनी जान के साथ ही दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं, वही कुछ ग्रामीण अपनी जान जोखु में डालकर अवैध रूप से मछली पकड़ रहे हैं, शाम तक भी पुलिया एक फिट से अधिक पानी बह रहा था ।।