सवाईपुर में कोठारी नदी की पूजा कर ओढ़नी ओढ़ाई
X
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे में सोमवार को ग्रामीणों के द्वारा गंगा के स्वरूप कोठारी नदी की पूजा कर ओढ़नी ओढ़ाई तथा गंगा के स्वरूप कोठारी नदी को 12 महीनों बहने की प्रार्थना की । नारायण लाल गाडरी ने बताया कि कोठारी नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है, इसके चलते सोमवार को ग्रामीण सवाईपुर से सालरिया मार्ग पर बने पुलिया के घाट पर पहुंचकर गंगा के स्वरूप कोठारी नदी की पंडित अनिल श्रोत्रिय ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर कोठारी नदी को ओढ़नी ओढ़ाकर 12 महीनों शीतल बहने की प्रार्थना की, वही नदी में पानी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही, इस दौरान बरदा लाल मीला, राजराम शर्मा, डालू प्रजापत, जगदीश प्रजापत, मुकेश गाडरी, कैलाश कुमावत, कैलाश माली, दीपक श्रोत्रिय, रविशंकर श्रोत्रिय आदि कई मौजूद रहे।
Next Story