दो हादसे, दो की मौत, एक को ट्रक ने मारी टक्कर, दूसरे की नाडी में गिरने से गई जान

X
By - bhilwara halchal |26 Aug 2024 8:05 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले में घटित दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई।
रायला थाने के दीवान सुनील कुमार ने बताया कि बरसनी निवासी राहुल प्रधान 30 पुत्र प्रतापलाल रैगर नानकपुरा स्थित कंचन फैक्ट्री में मजदूरी कर बाइक से घर जा रहा था। इस बीच रीको ओवरब्रिज पर पीछे से आये मिनी ट्रक ने राहुल को चपेट में ले लिया। हादसे में राहुल की मौत हो गई। हादसा, रविवार रात को हुआ। शव का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह हुआ।
इसी तरह पारोली थाना इलाके के कांटी गांव में एक अन्य घटना घटित हुई। दीवान रामबाबु ने बताया कि कांटी निवासी दिनेश 26 पुत्र रतनलाल लोधा गाय को पानी पिलाने नाडी पर गया, जहां पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। हादसे में दिनेश की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
