खारी नदी के पेटे में बिजली के पोल गिरे, टला हादसा
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में खारी नदी के पेटे में बिजली के तीन पोल गिर गये। गनीमत रही कि घटना के वक्त बिजली बंद थी, जिसके चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि अंटाली से भीमलत जाने वाली बिजली लाइन के तीन पोल सोमवार को अचानक गिर गये। ये पोल खारी नदी के पेटे में स्थित थे। हादसे के वक्त बिजली बंद होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
Next Story