जन्माष्टमी पर हजारों लोगों ने झांकियों को देखा, रामलला, राधाकृष्ण व बांकेबिहारी की झांकी को देखने हर कोई रहा लालायित

जन्माष्टमी पर हजारों लोगों ने झांकियों को देखा, रामलला, राधाकृष्ण व बांकेबिहारी की झांकी को देखने हर कोई रहा लालायित
X

शाहपुरा--पेसवानी

शाहपुरा के गांधीपुरी स्थित आदर्ष विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन सोमवार को रात्रि में किया गया। रात्रि में ही पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर के पीठाधीश्वर स्वामी मणि महेश चेतन्य जी महाराज ने दीप प्रज्वलन करके किया। इस मौके पर विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष डॉ संतोषानंद, विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक गोपालजी, शंकर लाल तोषनीवाल, डॉ सत्यनारायण कुमावत सहित शाहपुरा के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इन अतिथियों का विद्यालय के प्रधानाचार्य दुर्गालाल सहित प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

इस मौके विद्यालय द्वारा तैयार की गई 21 झांकियों को देखने जनसमूह उमड़ पड़ा शाहपुरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र से करीबन 10 हजार नागरिक झांकी दर्शन करने को पहुंचे।

आदर्श विद्या मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव में भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाया गया। प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण जन्म, संदीपनी आश्रम, कालिया नाग पर श्रीकृष्ण का नृत्य, समुद्र मंथन, भीष्म पितामह की शरशय्या, मल्ल युद्ध, रासलीला, सांवरिया सेठ का छप्पन भोग, वासुदेव जी द्वारा यमुना पार करते हुए श्रीकृष्ण का लाना, गोवर्धन पर्वत धारण करना, माखन चोरी, क्षीरसागर में भगवान विष्णु का दर्शन, और राधा गोविंद की मधुर झांकी शामिल हैं। इसके अलावा, भगवान शंकर का यशोदा के द्वार पर आगमन, श्रीकृष्ण का वात्सल्य, शिव परिवार की झांकी, श्रीकृष्ण और सुदामा का मिलन, और श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश देने जैसे महत्वपूर्ण प्रसंग भी झांकियों के माध्यम से जीवंत हुए।

हजारों की तादाद में नागरिकों की भीड़ को देखते हुए शाहपुरा थाना पुलिस और अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की मदद से सुरक्षा के बंदोबष्त किये गये।

Next Story