मटकी फोड़ी, महाआरती कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प

मटकी फोड़ी, महाआरती कर लिया नशा मुक्ति का संकल्प
X

भीलवाड़ा। शहर में कोटा रोड अहिंसा सर्किल तिलक नगर स्थित नई दिशाएं सेवा संस्थान में जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। निदेशक नरेंद्र सोनी ने बताया कि श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर संस्थान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि इस मौके पर संस्थान में नशा मुक्त होने आए युवाओं ने जन्माष्टमी के मौके पर कई प्रस्तुतियां दी। युवाओं ने राधा कृष्ण, ग्वाल, गोपियों का वेश धारण किया और भगवान श्री कृष्ण के भजनों पर जमकर नृत्य किया। इस दौरान युवाओं ने टोली बनाकर मटकी भी फोड़ी। रात 12:00 जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, इस समय महा आरती की गई।

संस्थान के अध्यक्ष राधेश्याम सोनी ने बताया कि इसके बाद सभी को प्रसाद वितरण कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कई युवाओं ने कहा कि उन्होंने पहली बार बिना नशे के जन्मोत्सव मनाया और इसका भरपूर आनंद लिया।

इस दौरान संस्था के डॉक्टर नसीम जहां, जेपी सोनी, दीपक सोनी, जयप्रकाश मालू, आशीष तिवारी, बजरंग, राकेश , दीपक, जयदीप, मुकेश, नवीन व्यास सहित संस्थान से जुड़े कई एक्स मेंबर भेरु कुमावत,नवीन सोनी, रवि, खोजम, साकिर और यहां भर्ती पेशेंट मौजूद थे।

Next Story