उलेला ग्राम से मालासेरी दरबार की प्रथम पदयात्रा रवाना हुई

उलेला ग्राम से मालासेरी दरबार की प्रथम पदयात्रा रवाना हुई
X

लक्ष्मण मेघवंशी खजूरी - मुख्यालय के समीप उलेला ग्राम से आज प्रातः सुबह मालासेरी की पदयात्रा रवाना हुई, यात्रा नीमड़िया श्याम से ध्वज लेकर रवाना हुई जिसमे भक्तो के साथ महिलाओ भी मंगल गीत गाते हुई पदयात्रा के साथ निकली पदयात्रा चार दिवसीय रहेगी जो की जन्मस्थली पर ध्वज चढ़ा कर समापन होंगी इस अवसर पर तेजाजी चौक पर सुंदरगढ़ के ग्रामवासियो नें यात्रियों का तिलक माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही परमेश्वर मीणा नें विष्णु अवतारी देवनारायण भगवान के ध्वज पर तिलक माला चढ़ा कर ढोक लगाई, इस शुभकार्य पर यात्रियों नें आभार प्रकट किया, भक्तो नें बताया की कलयुग मे विष्णु अवतारी की लीला अपार है इस दौरान मुकेश मीणा बाबू मीणा जयलाल मीणा शंकर मीणा सुगना माली मदन मीणा, सुनील मीणा साखा मीणा नारायण दरोगा पप्पू माली देव पुजारी राजू लाल सहित महिलाये मौजूद रही

Next Story