कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया

कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) स्थानीय ग्राम आकोला व आसपास के ग्रामो मे कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

मंदिरो में आकर्षक सजावट की गई गली मोहल्ले में बच्चों ने झांकियां सजाई मंदिरों में भजनो के कार्यक्रम हुए जहां महिलाओं ने नृत्य किया।

रात्रि 12:00 भगवान की महा आरती के बाद पंजरी का प्रसाद वितरण किया गया। आसपास के ग्राम मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा, बरूंदनी, बड़लियास, जीवा का खेड़ा, सूरास, गेगा का खेड़ा, खारो का खेड़ा, चांदगढ़, होलीरडा, खजीना, गेता पारोली, आदि ग्रामों में जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।

Next Story