गांवो में गोगा नवमी मनाई
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के होलीरड़ा ,चांदगढ़, जीवा का खेड़ा, गेता पारोली, हाथीपुरा ,कुड़ी ,सोपुरिया ,श्रीपुरा, थंला ,रानीखेड़ा,बडलियास, बंरूदनी, सिंगोली चारभुजा,सुरास दोवनी ,नाहरगढ़,खजीना गांवो में मंगलवार को लोक देवता गोगा जी महाराज का जन्म दिवस पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ के साथ मनाया गया। कुम्हार समाज द्वारा घर घर जाकर गोगा जी महाराज की पूजा अर्चना करवाई तथा रक्षा सूत्र बांधकर परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
Next Story