पंचवटी नीमड़ी के बालाजी मंदिर में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन

पंचवटी नीमड़ी के बालाजी मंदिर में भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन
X

भीलवाड़ा । मंदिर के पंडित राम प्रसाद शर्मा के सानिध्य में कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया गया धर्मवीर विनोद सिंह ने कृष्ण जन्मोत्सव के बारे मे बतया कि इस दिन भक्त श्रीकृष्ण के लिए व्रत रखते हैं धार्मिक मान्यतानुसार जन्माष्टमी की पूजा मध्यरात्रि में करना सबसे शुभ माना जाता है. इस दिन मंदिरों और घरों में सजावट की जाती है और श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ीं झाकियां लगाई जाती हैं. ऐसी मान्यता है कि जन्माष्टमी पर विधि पूर्वक पूजन करने से घर में सुख-शांति आती है और सफलता मिलती है! इसी के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा श्रीकृष्ण और राधा जी की नृत्य प्रस्तुति दी गई मधु महेश्वरी के द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया, महिला के द्वारा मध्य रात्री तक कीर्तन की गई,रात 12 बजे मावा का केक काट कर श्रीकृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया गया,आरती की गई और उसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर पंचवटी विकास समिति अध्यक्ष विक्रम झा, सचिव अभिषेक चंडालिया, प्रवक्ता अशोक जीनगर, शम्भु लाल वर्मा, प्रकाश वर्मा, विनोद शर्मा, देवराज सिंह, मुकेश लौट,जतिन जीनगर, सुनील नामदेव, सुशील शर्मा सहित गई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

Next Story