तेली समाज युवा फाउंडेशन ने कृष्ण जन्माष्टमी पर किये सेवा कार्य

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Aug 2024 1:19 PM IST
भीलवाड़ा । तेली समाज युवा फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पशु चिकित्सालय, भीलवाड़ा में बीमार गौ माता की सेवा के रूप में 3 क्विंटल जो का दलिया और हरा चारा सभी सदस्यों के माध्यम से डाला गया। यह दलिया अगले सप्ताह भर तक गाय के लिए इलाज के रूप में उपयोग होगा।
गो सेवा का वर्णन स्वयं भगवान श्री कृष्ण ने अपने श्रीमुख से किया है। गायों की सेवा एवं उनका पालन करने के कारण ही श्रीकृष्ण को गोविन्द तथा गोपाल के नाम से भी जाना जाता है।
कोरोना काल ओर लंपी वायरस में जब इस तरह की सेवा की सबसे ज्यादा आवश्यकता बनी ऐसे में तेली समाज युवा फाउंडेशन की तरफ से इस प्रकार की सेवा किया जाना वाकई में प्रशंसनीय है। इस मौके पर संस्था संस्थान के अनेक सदस्य और पशु चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे
Next Story
