आधी रात को जन्मे नंदलाला, सजाई मनमोहन झांकियां

आधी रात को जन्मे नंदलाला, सजाई मनमोहन झांकियां
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गोठड़ा, गुवारड़ी, कुड़ी, बोर्डियास, बोरखेड़ा, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा, कालिरडिया, नोहरा, जित्यास आदि कई गांवों में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर सोमवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । इससे पूर्व सोमवार रात्रि को परंपरा के अनुसार क्षेत्र के मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव पर्व मनाया गया, इस दौरान मंदिरों पर रंग बिरंगी रोशनी से भव्य सजावट की गई तथा मंदिरों में विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई गई, छोटे बच्चे राधा कृष्ण, राम जानकी की वेशभूषा में मनमोहक लग रहे थे, सवाईपुर में ब्राह्मणों के मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया । रात 12 बजे प्रभु जन्म पर नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे । भगवान की आरती हुई और जन्म की बधाइयां दी गई । भक्तों की भीड़ के बीच खूब जोर-शोर से जन्माष्टमी मनाई गई और जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा । इसके बाद पंजरी, पंचामृत आदि का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, वही मध्य रात्रि बाद भक्तों ने व्रत उपवास खोला, मंगलवार सुबह पुजारियों ने घरों व दुकानों में जाकर पंजरी का प्रसाद वितरण किया ।।

Next Story