चतुर्थ तैराकी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता संपन्न

चतुर्थ तैराकी टैलेंट सर्च प्रतियोगिता संपन्न
X


शावना राणावत एवं वैभव माली व्यक्तिगत चैंपियन

जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र भीलवाड़ा एवं तैराकी खेल विकास संस्थान द्वारा चतुर्थ स्विमिंग टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में दो ग्रुप में बच्चों ने भाग लिया प्रथम ग्रुप में 11 से 13 वर्ष के बालक एवं बालिकाएं थे एवं द्वितीय ग्रुप में 10 साल तक के बालक एवं बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश गुर्जर ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं अभिभावकों को फिट इंडिया मूवमेंट की फिट रहने की शपथ दिलवाई। अधिक जानकारी देते हुए तैराकी प्रशिक्षक हेमेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि कार्यक्रम के अतिथि पार्षद ओम सांई राम, लंकेश पाराशर, छोटू लाल पुरबिया थे। इन्होंने विजेता बालक एवं बालिकाओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 6 वर्ष तक के नन्हे तैराकों को प्रतिभावान तैराक सम्मान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में सह प्रशिक्षक छगनलाल खटीक एवं ओमप्रकाश बैरवा का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर तैराकी खेल विकास संस्थान के अध्यक्ष श्यामलाल सोनी, सचिव राकेश पालीवाल, कोषाध्यक्ष धनराज गांछा उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह शेखावत, अब्बास अली, कमल सिंह राणावत, अन्य सदस्य, अभिभावक एवं काफी संख्या में तैराक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कुणाल ओझा ने किया।

Next Story