ननिहाल आई बालिक व बालक की नाडी में डूबने से मौत, बिना पोस्टमार्टम शव ले गये परिजन
X
भीलवाड़ा बीएचएन। कल्याणपुर में आठ-आठ साल के बालक-बालिका की नाडी में डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे चित्तौडग़ढ़ जिले के हैं, जो यहां ननिहाल में आये थे।
मंगरोप थाना सूत्रों के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले की बालिका सोनू (8) और बालक हार्दिक (8) का कल्याणपुर में ननिहाल है। दोनों बच्चे यहां आये हुये थे। ये दोनों बच्चे कल्याणपुर गांव के बाहर कल्लाजी बावजी इलाके में एक नाडी पर नहाने गए थे, जो पानी में डूब गये और उनकी मौत हो गई। परिजनों को जानकारी मिलने पर दोनों के शव नाडी से निकाले और चित्तौडग़ढ़ जिले में स्थित अपने गांव ले गये। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी। बाद में जब पता चला तो परिजनों ने पोस्टमार्टम व पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया।
Next Story