मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं ने मनाया नंदोत्सव
भीलवाड़ा । जन्माष्टमी के उपलक्ष में सेवा आश्रय प्रशिक्षण संस्थान चंद्रशेखर आजाद नगर, भारत विकास परिषद एवं लायंस क्लब रूबी भीलवाड़ा की ओर से मनोविकास दिव्यांग मंदबुद्धि छात्र-छात्राओं के लिए संचालित आवासीय छात्रावास में नन्दोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के संरक्षक रामेश्वर काबरा ने कहा कि विशेष बुद्धि वाले बालकों को पढ़ाना व सेवा करना साक्षात गौ सेवा के समान है। नन्दोत्स्व कार्यक्रम के तहत भगवान कृष्ण रामलला की मूर्ति समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया और मटकी माखन चोरी की विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी यह सब करता देख अभिभावकों की आंखें छलक उठी। छोटे-छोटे बालकों ने कृष्ण सुदामा चरित्र की प्रस्तुति देकर भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर कोटा लाल बहादुर शास्त्री शिक्षा समूह के संस्थापक कुलदीप माथुर ने कहा कि वह पूरे प्रयास के साथ इन बालकों की शिक्षा के कार्य में लगेंगे। सेवा एवं शिक्षण संस्थान बस्ती के रामगोपाल पूजा ने प्रारंभिक फर्नीचर आवासीय पलंग भोजन व्यवस्था कर 20 बालकों के प्रशिक्षण में सहयोग किया। मधु काबरा ने राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी संगीत गानों पर गाया तो विशेष बालकों ने बेहतरीन कृष्ण सखा की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दी। नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गोविंदा आला रे आला मटकी फोड़ गोविंद मिश्री माखन वाला आदि भजन पेश किए गए। समाजसेवी कुलभूषण चित्तौड़ के ओमप्रकाश तोषनीवाल, बाबूलाल काबरा, ममता शर्मा, पुष्पा मेहता, मंजू डांगी, चंद्रकला डाड़, रजनी जैन, विजयलक्ष्मी, अंकित, नवरत्न बुलिया, गिरीश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचरण सेवा आश्रम प्रशिक्षण संस्थान अध्यक्ष मधु काबरा, आशा काबरा, निहारिका तोषनीवाल ने किया।