भाविप विवेकानंद के सदस्यों ने परिवार सहित किया वन भ्रमण, नए सदस्यों को दिलाई शपथ
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद की इकाई के 85 परिवारों ने वनभ्रमण कार्यक्रम देवली के पास बड़ा गणेश बनास नदी के किनारे बीसलपुर बांध के अंतिम छोर पर रखा। इस मौके पर शाखा के नए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। शाखा अध्यक्ष बालमुकुंद डाड ने बताया की कार्यक्रम में 5 नवीन दंपत्तियों को भारत विकास परिषद की नवीन सदस्यता की शपथ दिलाई गई। सभी को परिषद का गौरव बढ़ाने के लिए संगठन की रीति नीति अनुसार निष्ठापूर्वक कार्य सेवा करेंगे ऐसी शपथ दिला अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। शाखा के सचिव गिरीश अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि पारिवारिक मिलन से निश्चित रूप से भारत विकास परिषद के संपर्क सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के तहत खेल कूद के साथ भजन कीर्तन और मुख्य रूप से परिषद के सभी सदस्यों ने नौका विहार का आनंद लिया। भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पारसमल बोहरा ने नवीन सदस्यों से कहा कि आप परिषद से जुड़े हैं ये आपका है और हमारा सबका सौभाग्य है। नवीन सदस्य अनिवार्य रूप से समय निकालकर भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों को सफल बनाने का पूरा प्रयास करें। इससे निश्चित रूप से आप भी गौरवान्वित होंगे और आनंदित होंगे। कार्यक्रम में सामूहिक स्नेह भोज के साथ भजन कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजक कमलेश जैन, बंशीधर कोगटा, गिरीश ne पूरा सहयोग किया। भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।