शहर में बुधवार को यहाँ बंद रहेगी बिजली
X
भीलवाड़ा। शहर के 11 केवी नाकोड़ा फीडर क्षेत्र में बुधवार को बिजली बंद रहेगी। अ.वि.वि.नि.लि. भीलवाड़ा के सहायक अभियंता(पवस-II) नीरज शर्मा ने बताया की सुबह 8 से दोपहर 11:30 बजे तक 11 केवी नाकोड़ा फीडर से सम्बंधित लक्ष्मी विशाल, स्वास्तिक थ्रेड, मुकेश शूटिंग, लालनी, न्यूटेक, ग्लोबल, सूरज, रंजन फेब्रिक्स, रंजन शूटिंग ,महक, दलपत, विमल भाटी, माधव ,आरती, शांता ,sky, शीतल , s नंदन सुविधि ,भीलवाड़ा टैक्स पार्क आदि जगहों पर बिजली बंद रहगी
Next Story