विद्या संबल योजनान्तर्गत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा संचालित विद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए विद्या सम्बल योजनान्तर्गत कठिन विषयों की कॉचिंग (गणित, विज्ञान व अंग्रेजी) के कक्षा 9 से 12वीं तक छात्र/छात्राओं को छात्रावास में अध्यापन हेतु (1 घण्टा) विषय विशेषज्ञ को गेस्ट फैक्लटी के रूप में लिया जाना है। आवेदन का निर्धारित प्रारूप जिला कार्यालय से प्राप्त कर 5 सितंबर को सांय 5 बजे तक जमा कराये जा सकते हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावासों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में प्रथम वरीयता महिला आवेदक को ही दी जायेगी। गेस्ट फैक्लटी का समय सांय 6 से 7 तक रखा जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Next Story