राजस्थान फुटबाल लीग में भाग लेगी भीलवाड़ा टीम

राजस्थान फुटबाल लीग में भाग लेगी भीलवाड़ा टीम
X

भीलवाड़ा। जयपुर में होने वाली राजस्थान फुटबाल लीग अंडर 13 अंडर 15 के लिए जिला फुटबाल संघ व मेवाड़ फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मेवाड़ फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष केलाश चंद्र खटीक ने बताया कि चयन प्रतियोगिता से क्लब की अंडर 13 अंडर 15 टीम का चयन किया जाएगा। जो राजस्थान लीग में जिले व क्लब का प्रतिनिधित्व करेगी व राजस्थान लीग मे विजेता टीम इंडियन फुटबॉल लीग मे भाग लेगी। चयन प्रतियोगिता में निर्णायक महेश शर्मा, अमर सिंह, मित्लेश मारू व शंकर जीनगर, अनूप तिवारी, भेरूलाल जीनगर रहेंगे।

Next Story