ग्रीनवैली विद्यालय में उमंग और उत्साह के साथ मनाया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
भीलवाड़ा। ग्रीनवैली प्लेवे के विद्यार्थियों ने पारंपरिक पोशाक पहनकर गीतों, भजनो, नृत्य, कविता के द्वारा मनभावन प्रस्तुतियां दी और स्कूल वातावरण को "कृष्णमय" बना दिया।
विद्यालय परिसर को फूलों, आकर्षक झूलों से सजा कर विशेष प्रकार की झांकियां बनाई गई । नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने पारंपरिक खान-पान का आनंद भी उठाया द्य "कृष्णजन्मोत्सव" के द्वारा श्रीकृष्ण की जीवन गाथाओं, उनके अद्भुत कर्मों और उनके संदेशों को जीवन में उतारने का दृढ़ संकल्प लिया द्य विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में खास उत्साह रहा।
अंत में विद्यालय प्रभारी अनुश्री भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को "श्रीकृष्ण जन्मोत्सव" की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हमें श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर ही अपने जीवन यात्रा को सजग और उद्देश्यपूर्ण बनाना चाहिए, उनकी लीलाओं एवं महिमा के द्वारा ही हम भारतीय संस्कृति और धर्म को आसानी से जान सकते हैं।