श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में उत्साह से मनाई जन्माष्टमी, दर्शन के लिए उमड़े भक्त

श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में उत्साह से मनाई जन्माष्टमी, दर्शन के लिए उमड़े भक्त
X

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा के लाखों भक्तों की आस्था के प्रमुख केन्द्र सांगानेरी गेट स्थित श्री दूदाधारी गोपाल मंदिर में जगद्गुरू श्री निम्बार्काचार्य पीठाधीश्वर श्री श्यामशरण देवाचार्यश्री ‘श्रीजी’ महाराज के निर्देशानुसार जन्माष्टमी का पर्व मंगलवार 27 हर्ष एवं उल्लास के माहौल में पूरे विधि विधान व भक्ति भावना के साथ मनाया गया। शाम को ठाकुरजी की मनमोहक झांकियों के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। नंदोत्सव का आयोजन बुधवार को होगा।

मंदिर के पुजारी कल्याणमल शर्मा ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंगलवार सुबह 6 बजे पंचामृत अभिषेक किया गया। सुबह 8 बजे ठाकुरजी की श्रृंगार आरती की गई। शाम 6 बजे से झांकियों के दर्शन शुरू होते ही भीड़ उमड़ना शुरू हो गई। मंदिर परिसर में आकर्षक रोशनी व सजावट की गई थी। श्रदालुओं को दर्शन में कोई परेशानी नहीं आए इसे लेकर विशेष प्रबंध किए गए थे। मध्यरात्रि 12 बजे जयकारों की गूंज के बीच जन्म आरती हुई एवं ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद पालना आरती हुई और भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया गया। जन्माष्टमी के अगले दिन बुधवार को नंदोत्सव पर्व मनाने की तैयारियां भी पूरी हो गई है। इस अवसर पर मटकी फोड, मल्लखंभ आदि का आयोजन होगा। मंदिर में श्रावणी तीज(छोटी तीज) से ठाकुरजी की सेवा में मनाए जा रहे झुलनोत्सव का समापन भी नंदोत्सव पर होगा।

Next Story