पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया जाए
भगवानपुरा (कैलाश शर्मा ) वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना के तहत यदि व्यक्ति पौधारोपण करके जन्म दिवस हो या पुण्यतिथि हो या शादी की सालगिरह हो या अन्य कोई उत्सव किसी भी प्रकार का घर में खुशी का कार्यक्रम हो तो उन कार्यक्रम पर यदि पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का जिम्मा लिया जाए तो निश्चित रूप से जब तक वह पौधा रहेगा तब तक उसे ही नही बल्कि सभी को उस व्यक्ति की यादें ताजा बनी रहेगी उक्त विचार बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीडीयास में पंचायत समिति मांडल के नेता प्रतिपक्ष मुकेश गुर्जर एवं दिनेश गुर्जर के दादाजी रामलाल चाड़ की स्मृति में किए गए पौधारोपण के अवसर पर उप प्रधानाचार्य एवं पीईईओ बद्री लाल डाकोत ने व्यक्त किए l
इस अवसर पर दिनेश गुर्जर ने कहा कि पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं है उसकी सुरक्षा करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है अतः लगाने से भी ज्यादा पुण्य उसकी सुरक्षा करने से प्राप्त होता है इसलिए जो पौधे लगे उनकी अच्छी तरह से देखभाल कर उसे वृक्ष का रूप दिया जाए तभी पौधे लगाने का उद्देश्य पूर्ण होगा l कार्यक्रम में व्याख्याता राम प्रसाद माणमिया, वरिष्ठ अध्यापक श्रवण लाल कालबेलिया, अशोक कुमार बिड़ला,मथुरा लाल सोनी, ऋचा भारद्वाज,कंप्यूटर अनुदेशक सुरेश सिंह राठौड़, शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार भंडिया,भगवती लाल जीनगर, समेत कई उपस्थित थेल