डिग्गी कल्याण के लिए तीसरी पैदल यात्रा रवाना
X
धनोप (राजेश शर्मा) । बुधवार को सुबह 11:15 बजे धनोप से डिग्गी कल्याण के लिए पैदल यात्रियों का दल श्री देव डीजे के साथ रवाना हुआ। यह तीसरी पैदल यात्रा है। गुंदाली गांव से भी पैदल यात्रियों का दल साथ होगा जो तीसरे दिन शुक्रवार को रात्रि में पहुंचेंगे तथा चौथे दिन शनिवार सुबह डिग्गी कल्याण के दर्शन करेंगे। इस दौरान सत्यनारायण जोशी, सूर्य प्रकाश जोशी, रतनलाल जोशी, दुर्गा लाल दरोगा, शंकर कीर, मुकेश कीर, विष्णु कीर, परमेश्वर कीर, राम भंवर जोशी, श्री राम जोशी व महिलाएं आदि डीजे के साथ पैदल यात्री रवाना हुए।
Next Story